दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस के संक्रमण पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कोरोना वायरस संकट के मसले पर आजतक से खास बात की. इस दौरान केंद्र सरकार के साथ जारी समन्वय, कोरोना संकट में गृह मंत्रालय के एक्टिव होने पर भी चर्चा की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से कोई भी एक सरकार नहीं जीत सकती है, सभी को साथ ही आना होगा. देखिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पूरा इंटरव्यू.