दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने दो अहम कदम उठाए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि हमारी सरकार की ओर से कोरोना को रोकने के लिए दो कदम उठाए गए हैं. पहला-प्लाज्मा थेरेपी और दूसरा- ऑक्सीजन के लेवल को बनाए रखना. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी के जरिए कोरोना मरीजों के इलाज में अच्छे रिजल्ट आए हैं. इस दौरान केजरीवाल ने बताया कि होम क्वारनटीन में सभी लोगों को ऑक्सीमीटर दे दिया गया है. यह ऑक्सीमीटर आपका सुरक्षा कवच है. हर घंटे या दो घंटे पर ऑक्सीजन लेवल नापते रहे. इतना ही नहीं इस दौरान केजरीवाल ने एक कोरोना मरीज से हुई फोन पर बातचीत का ऑडियो भी सुनवाया. देखिए वीडियो.
Addressing a media briefing today, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said that the number of Covid cases in the national capital is high but the situation is under control and there is no need to worry. He further added the testing has been increased three times in the national capital. During this, Kejriwal said that all people have been given an oximeter in the home quarantine. Kejriwal also played the audio of a phone conversation with a Corona patient. Watch video.