भारत में कोरोना ने अपने पांव 15 राज्यों तक पसार लिए हैं. उत्तराखंड से पहला केस सामने आया है. अब तक देशभर में 126 मामले सामने आए हैं, जिसमें महाराष्ट्र से एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है. भारत में इस वक्त कोरोना का सबसे बड़ा चैलेंज महाराष्ट्र में है. मुंबई, नवी मुंबई और यवतमाल में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आने के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के पॉजिटिव केस 39 तक पहुंच गए हैं. मुंबई पुलिस द्वारा धारा 144 लागू कर चुकी है, जबकि ग्रुप टूर पर रोक लगा दी गई है. पुणे में अब तक सबसे ज़्यादा 16 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना को मात देने के लिए हर राज्य में पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.