दिल्ली में भी कोरोना का कहर नहीं थम रहा है. हर दिन 3 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. एक दिन में दिल्ली में 3400 से ज्यादा केस सामने आए हैं, 63 लोगों की मौत हई है. कोरोना के कुल केस 77 हजार के पार पहुंच गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि कोरोना का टेस्ट बढ़ने से केस तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कल 21 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए. देखिए ये रिपोर्ट.
Over 3400 new corona cases have been reported in Delhi in one day while 63 people have died. The total Corona cases have reached beyond 77 thousand. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal says that the cases are increasing rapidly as they have increased the testing. More than 21 thousand corona tests were done in Delhi yesterday.