scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: 20 लाख करोड़ का पैकेज, ममता बनर्जी ने बताई 'धांधली'

VIDEO: 20 लाख करोड़ का पैकेज, ममता बनर्जी ने बताई 'धांधली'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक पैकेज को देश की जनता के साथ धोखा बताया है और कहा है कि ये बिग जीरो है. ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री देशवासियों को कुछ देंगे, लेकिन वे छले गए हैं उन्हें कुछ नहीं मिला है. ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी का 20 लाख का आर्थिक पैकेज छलावा है. पीएम मोदी को किसानों का कर्ज माफ करना चाहिए था, जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने किया था. उन्होंने कहा कि इस पैकेज में राज्यों को कुछ नहीं मिला है. हमारे वित्त मंत्री अमित मित्रा ने अभी आपको समझाया कि 20 लाख करोड़ रुपये में 10 करोड़ की योजनाएं पहले से ही चल रही हैं, और राज्यों को कुछ नहीं मिला है. देखिए ये रिपोर्ट.

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Wednesday slammed the central government, claiming the special economic package announced by it has nothing for states and is a big zero. Banerjee alleged the government was misleading people during the Covid-19 crisis. Hitting out at the Centre for allegedly not offering anything to the financially starved states, The Trinamool Congress supremo claimed it was trying to bulldoze cooperative federalism. Watch this report.

Advertisement
Advertisement