कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में तीनों सेनाएं अहम भूमिका निभा रही हैं. लॉकडाउन के बीच वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट देश के अलग अलग इलाकों में जरूरी दवाइयां और राशन पहुंचाने के मिशन में जुटी हैं. सेना किस तरह से संकट की इस घड़ी में देश के लोगों की सेवा कर रही है, किन दुर्गम इलाकों में वो दवाएं, मास्क और सैनिटाइजर भेज रहे हैं, ये जानने के लिए विंग कमांडर सीजे चेतन से बात की हमारे संवाददाता मनजीत नेगी ने, देखिए ये रिपोर्ट.
Amid Corona lockdown, the transport aircrafts of the Air Force are engaged in the mission to deliver essential medicines and ration to different areas of the country. Our correspondent Manjeet Negi spoke to Wing Commander CJ Chetan to find out how the army is serving the people of the country in this hour of crisis. Watch video.