इस वक्त जब पूरा देश कोरोना के खिलाफ महायुद्ध लड़ रहा है. कई लोग घरों में बंद हैं तो कई अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. हर कोई स्वस्थ होकर जल्दी घर लौटना चाहता है. कुछ ऐसे कर्मवीर हैं जो दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. देशभर में कोरोना का आंकड़ा 15,700 के पार पहुंच चुका है. मौत का आंकड़ा तो 507 हो चुका है. इन सबके बीच सबसे हैरान करने वाली खबर डॉक्टरों, नर्सों के कोरोना पीड़ित होने की है. देश के मुसीबत से उबारने में जुटी मेडिकल टीम पर इस संकट का कहर टूटा है. दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में 2 डॉक्टर और 4 नर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुंबई में भी जसलोक अस्पताल के 21 नर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. देखिए ये रिपोर्ट.