तबलीगी जमात से जुड़े कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. विभिन्न राज्यों से जैसे-जैसे आंकड़े आ रहे हैं, यह साफ होता जा रहा है कि जमात से जुड़े लोगों की वजह से संक्रमण काफी ज्यादा फैल गया है. जमात से जुड़े इन मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज भी चल रहा है. ये मरीज इलाज के दौरान सहयोग नहीं कर रहे और डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ बदसलूकी कर रहे हैं, ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं. वहीं, दूसरी ओर जमातियों के कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद मौलाना साद भी अंडरग्राउंड है. इस रिपोर्ट में देखिए, जमातियों के 'कोरोना कांड' का संपूर्ण विश्लेषण.