कोरोना वायरस से भारत की जो लड़ाई चल रही है, इसके लिए जो कोशिशें की जा रहीं हैं वो कितनी पर्याप्त हैं. कोरोना वायरस से जंग में हम बाकी देशों के मुकाबले कितना आगे हैं? क्या भारत कोरोना वायरस स्टेज-3 यानि कम्युनिटी संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार है? कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ने से कोविड-19 का प्रकोप कम होगा या सरकार किसी और प्लान पर वाम कर रही है? क्या हम वाकई ही कोरोना वायरस से लोगों की जान बचा पा रहे हैं. इन सभी सवालों के जवाब के लिए, देखिए ये रिपोर्ट.
Coronavirus outbreak continues to haunt India with the death toll rising day-by-day. The fear of Coronavirus Stage 3 i.e, the community spread of Covid-19 is a issue of concern. Know, how prepared India is to deal with the worst situation of this deadly virus. Do we have ample number of Covid-19 hospitals, medical facilities, equipment to fight the virus. Watch this report.