scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर आया भारत

कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर आया भारत

भारत कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने नई तेजी ले ली है. रोजाना आने वाले आंकड़े नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. हालत ये हो गई है कि भारत रूस को पीछे छोड़कर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित तीसरा देश बन गया है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 लाख 73 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं मरने वालों की संख्या 19,268 तक पहुंच गई है. सबसे चौंकाने वाली बात है कि भारत में एक दिन में 24,850 नए केस सामने आए हैं. जो अब तक का 24 घंटे में आया सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं 613 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. देखिए ये रिपोर्ट.

The number of people who have tested positive for Covid-19 in India has crossed 6.97 lakh and the country now has the third highest coronavirus cases in the world, besides being the biggest epicenter of Covid-19 cases in Asia. According to the latest data put out by the Union health ministry on July 6, the number of Covid-19 cases in India was 6,97,413, of which 4,24,433 have recovered and 19,693 have died so far. Watch video.

Advertisement
Advertisement