देशभर में कोरोना पीड़ितों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 172 तक जा पहुंचा है. महाराष्ट्र में कोरोना के 2 और पॉजिटिव केस सामने आए हैं. यहां कुल आंकड़ा 47 तक जा पहुंचा है. वहीं कोरोना से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 16 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना पर देश को संबोधित करने वाले हैं.वहीं लखनऊ में केजीएमयू में कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे 14 डॉक्टरों की टीम को केजीएमयू में ही रोका गया है. एक रेजिडेंट डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी साथी रेजिडेंट डॉक्टर को 5 दिन क्व़ॉरेंटीन रखा जाएगा. लखनऊ में 2 रेजिडेंट डॉक्टरों समेत 6 नए संदिग्ध मरीज भर्ती किए गए हैं.