scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: इंदौर में सर्वे टीम पर हमले का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

कोरोना: इंदौर में सर्वे टीम पर हमले का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

इंदौर में आशा वर्कर और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने सर्वे टीम में शामिल महिला टीचर का मोबाइल तोड़ दिया था और गला दबाने की कोशिश की थी. इंदौर में पहले भी कोरोना वॉरियर्स पर हमले हो चुके हैं. शनिवार को इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे करने पहुंची थी. टीम में आशा वर्कर और मेडिकल स्टाफ के साथ तीन महिला टीचर वंदना, रोहिणी और शिल्पी जैन भी शामिल थीं. इन स्वास्थ्यकर्मियों पर एक शख्स ने हमला कर दिया. अमन उर्फ पारस नाम के शख्स ने महिला टीचर का मोबाइल तोड़ दिया. देखिए ये वीडियो.

Police have arrested the accused of assaulting Asha workers and health workers in Indore. The accused broke the mobile of the female teacher in the survey team and tried to manhandle her. Corona Warriors have faced such attacked in Indore earlier. Watch this report.

Advertisement
Advertisement