कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. इस दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. सोनिया गांधी ने कहा कि 21 दिन का लॉकडाउन जरूरी था, लेकिन इसे अनियोजित तरीके से लागू किया गया. लॉकडाउन के कारण लाखों प्रवासी मजदूरों का उत्पीड़न हुआ. देखिए क्या बोलीं सोनिया गांधी.
Congress president Sonia Gandhi on Thursday said that a lockdown may be necessary to prevent Covid-19 from spreading, but hit out at the government for unplanned implementation. Addressing party members at a CWC meeting, she said that lockdown may be necessary but its unplanned implementation has caused chaos and pain to millions of migrant workers. Watch video.