दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में जिंदगी बचाने वाले भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इस अस्पताल के 2 डॉक्टर और 4 नर्सिंग स्टाफ संक्रमित पाए गए. शनिवार को भी तीन स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव पाए गए थे. दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में दो डॉक्टर और चार नर्सिंग स्टाफ कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं एक दिन पहले ही तीन और स्वास्थ्यकर्मियों में भी कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया था.
At least six healthcare workers from Lady Hardinge Medical College, Delhi tested positive for coronavirus. The hospital has reported the second-highest number of COVID-19 infected healthcare workers, Delhi State Cancer Institute being the first with 25 infected workers. Three more health workers were found coronavirus positive a day earlier. Watch video.