scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना वॉरियर्स को सलाम: राजपथ पर लड़ाकू विमानों का देखें फ्लाई पास्ट

कोरोना वॉरियर्स को सलाम: राजपथ पर लड़ाकू विमानों का देखें फ्लाई पास्ट

कोरोना के कर्मवीरों को आज सरहद के शूरवीर सलामी पेश कर रहे हैं. सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं. दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई. वायु सेना के विमानों ने आज दिल्ली के राजपथ पर फ्लाइपास्ट किया. इस दौरान वायुसेना ने कोरोना वायरस से लड़ने वाले चिकित्सा पेशेवरों और सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. कैसे रहा राजपथ पर फ्लाई पास्ट के दौरान नजारा, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Indian Air Force aircraft flypast over Rajpath to express gratitude towards medical workers and all frontline workers involved in fighting coronavirus. Indian Air Force paid aerial salute to all corona warrior for their contribution in the fight against the Coronavirus pandemic. Watch video.

Advertisement
Advertisement