कोरोना से जंग में जागरुकता फैलाने के लिए टीम इंडिया भी आगे आई है. BCCI ने टीम इंडिया का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत टीम के कई खिलाड़ी खुद से डिजाइन किए हुए मास्क पहनते नजर आ रहे हैं और मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं. इसे टीम मास्क फोर्स नाम दिया गया है. देखिए ये वीडियो.
Team India has also come forward to spread awareness in the battle with Corona. BCCI has released a video of Team India. In this video, many team players including Sachin Tendulkar, Virat Kohli are seen wearing self-designed masks and awarding people to wear masks. It has been named Team Mask Force. Watch this video.