पूरे देश के अलग अलग राज्यों में आज से लॉकडाउन 3 शुरू हो चुका है. आज से कुछ और शर्तों के साथ छूट बढ़ाई जा रही है. राजधानी में जहां सभी सरकारी और निजी दफ्तर खुलेंगे तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी स्पेशल इकोनॉमिक जोन में लोग काम कर सकेंगे. देश के 733 जिलों में 130 जिले रेड जोन में हैं. ऑरेंज जोन में 244 जिले जबकि ग्रीन जोन में 319 जिले हैं. बड़े शहरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू और अहमदाबाद भी रेड जोन में हैं. राज्यवार देखें तो महाराष्ट्र के 19 जिले रेड जोन में हैं. जबकि यूपी के 14, तमिलनाडु के 12, दिल्ली के सभी 11, पश्चिम बंगाल में 10 , गुजरात और मध्य प्रदेश में 9-9 और राजस्थान के 8 जिले रेड जोन में हैं. देखिए वीडियो.
The nationwide lockdown is entering the third phase from Monday and according to the new set of guidelines issued by the Ministry of Home Affairs (MHA), there will be considerable relaxations across the country except for the hotspots or containment zones. The Centre has divided the country into three zones and the relaxations have been made according to the severity of coronavirus in the areas. Watch video.