scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: पहली बार रेलवे स्टेशन पर बना एंटी कोरोना टनल, देखें खूबियां

VIDEO: पहली बार रेलवे स्टेशन पर बना एंटी कोरोना टनल, देखें खूबियां

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर एक मास सैनिटाइजेशन टनल बनाया गया है. किसी स्टेशन पर बना यह देश का पहला मास सैनिटाइजेशन टनल है. इस टनल की क्षमता एक बार में 20 से 25 लोगों को सैनिटाइज करने की है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि जब स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो तो यात्री इसके जरिए खुद को सैनिटाइज कर सकें. इस टनल में कुछ सेंसर लगे हैं, जो किसी यात्री के गुजरते ही सैनिटाइजेशन शुरू देंगे. अंदर डिसइन्फेक्शन की दवा का यात्रियों पर छिड़काव होगा. टनल की लंबाई करीब 20 फीट है. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से यात्री ट्रेनों के संचालन को पूरी तरह रोक दिया गया है. ऐसे में सबके मन में यही सवाल है कि क्या लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही ट्रेन सेवाएं दोबारा से सामान्य हो सकेंगी? वीडियो में देखें इस टनल की खूबियां.

A mass sanitization tunnel has been built at Ahmedabad railway station. This is the first mass sanitation tunnel built at a railway station in country. The capacity of this tunnel is to sanitize 20 to 25 people at a time. This is being done so that when the movement of trains starts at the station, passengers can sanitize themselves through it. Watch video.

Advertisement
Advertisement