कोरोना के कहर ने सारी दुनिया को अपनी दहशत में ऐसा जकड़ा कि बड़ी से बड़ी महाशक्तियों का तेजी से भागता पहिया मानों इस महामारी के गड्ढे में फंस गया हो. कोरोना से लड़ाई में सबसे बड़ी ढाल बना लॉकडाउन. भारत ने भी इस लंबे लॉकडाउन को लागू किया. इसके बाद प्रकृति में जो निखार देखने को मिला, उससे हर कोई चकित है. जो सरकार की हजारों करोड़ों की परियोजनाएं न कर सकीं, वो प्रकृति ने इस देशव्यापी लंबे लॉकडाउन में खुद ही कर लिया. अब गंगा की धारा सही मायने में निर्मल है. अब गंगा का जल पावन नजर आता है. इन सारी चीजों का वैज्ञानिक कारण क्या है, बताएंगे इस खास रिपोर्ट में.