scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना का चढ़ता ग्राफ, एक दिन में 5 हजार से ज्यादा मरीज

महाराष्ट्र में कोरोना का चढ़ता ग्राफ, एक दिन में 5 हजार से ज्यादा मरीज

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का नया स्तर सामने आ गया है. शुक्रवार को 5 हजार से भी ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं. पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में औसतन 3500 नए मरीज सामने आ रहे थे. महाराष्ट्र में कोरोना की ये बढ़ती रफ्तार चिंता बढ़ाने वाली है. इस बीच कल से महाराष्ट्र में सैलून भी खोल दिए जाएंगे. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले अब डेढ़ लाख के पार पहुंच गए हैं. हर दिन कोरोना के आंकड़े नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के कुल 175 मरीजों की मौत भी हो गई है. देखिए ये रिपोर्ट.

As Maharashtra is increasing Covid-19 testing, the state on Friday, reported a single-day record of 5,024 new Covid-19 cases, after which corona tally in Maharashtra went up to 1,52,765. Number of active cases however, are at 65,829 in the state and total patients discharged so far are 79,815. Watch video.

Advertisement
Advertisement