कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत की जो लड़ाई चल रही है, इसके लिए जो कोशिशें की जा रहीं हैं क्या वो पर्याप्त हैं. इस जंग में हम बाकी देशों के मुकाबले कितना आगे हैं? क्या कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ने से कोविड-19 का प्रकोप कम होगा या सरकार किसी और प्लान पर काम कर रही है? क्या हम वाकई लोगों की जान बचा पा रहे हैं. इन सभी सवालों के जवाब के लिए, देखिए ये रिपोर्ट.
With the spike in number of positive cases of coronavirus in India despite complete lockdown in the country, several questions have been raised. Whether the mass testing for Covid-19 will help India overcome this pandemic or govt has some other plans. Watch this report to find out.