scorecardresearch
 
Advertisement

कभी कोरोना केंद्र बना, अब सुधरे हालात! टेस्टिंग में नंबर 1 पर यह राज्य

कभी कोरोना केंद्र बना, अब सुधरे हालात! टेस्टिंग में नंबर 1 पर यह राज्य

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 38 मामले सामने आए हैं. इसमें अकेले जोधपुर में 18 नए मामले आए हैं. इसके अलावा जयपुर में 5, झुंझुनु में एक, नागौर में 2, अजमेर में एक, टोंक में 6, झलवाड़ में एक, कोटा में 4 मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में कुल कंफर्म केस की संख्या 1169 हो गई है. हालांकि जयपुर से कोरोना के मरीजों के ग्राफ की रफ्तार घटनी शुरू हो गई है. पिछले दिनों के मुकाबले यहां से आंकड़ों में गिरावट आई है. देखिए वीडियो.

At least 38 new cases of corona have been reported on Friday. There are 18 new cases in Jodhpur alone. Apart from this, 5 cases have been reported in Jaipur, one in Jhunjhunu, 2 in Nagaur, one in Ajmer, 6 in Tonk, one in Jhalawar and 4 corona cases reported fron Kota in Rajasthan. Now the number of confirmed cases in the state has gone up to 1169. However, the speed of corona patients graph from Jaipur has started decreasing. Watch this video.

Advertisement
Advertisement