जैसे ही 21वीं सदी की दुनिया को लॉकडाउन किया गया, प्रकृति खिलकर सामने आ रही है. हालांकि कोरोना से ये जंग अभी जारी है और लंबी चलेगी. कोरोना त्रासदी की कहानियां भी ठेरों हैं, लेकिन बदलते हुए इस संसार की तस्वीरें मानव जाति से अपने प्रतिशोध की खुशी जता रही हैं. इंसान और इंसानी काम-काज ठप क्या पड़ा, प्रकृति ने अपना काम तेजी से शुरू कर दिया. इस वीडियो में दिखाएंगे कि इस लॉकडाउन के कारण कितना बदल गया संसार.