कोरोना महामारी से निपटने के लिए देशभर में जो लड़ाई चल रही है, इसके लिए जो कोशिशें की जा रहीं हैं क्या वो पर्याप्त हैं. क्या हम वाकई लोगों की जान बचा पा रहे हैं. क्योंकि अभी भी लोगों के मन में कोरोना को लेकर कई सारे सवाल हैं, जिसके जवाब वो ढूंढ रहे हैं. जैसे, क्या कोरोना वायरस इंसान के दिल पर असर डालता है? क्या बिना लक्षण के कोरोना हो सकता है. इस जंग में हम बाकी देशों के मुकाबले कितना आगे हैं? इन सभी सवालों के जवाब के लिए, देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.
The mysterious connection between novel Coronavirus and heart attacks. People with heart ailments are at higher risk of contracting Covid-19 as the virus attacks the respiratory system. There were reports that people who died of heart attack in United States of America because they were so frightened about catching coronavirus that they are avoiding going to hospital when they should. So, is it true that the virus attacks the heart in human body? Find out.