स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश के कोरोना से जुड़े अपडेट पर जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दुनिया के देशों से तुलना करना सही नहीं होगा. अन्य देशों के मुकाबले भारत की जनसंख्या ज्यादा है. अगर हम तुलना कर भी रहे हैं तो इसको ध्यान में रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि समान जनसंख्या वाले 14 देशों की बात करें तो वहां भारत से 22.5 गुना अधिक मामले और 55.2 गुना ज्यादा मौतें हुई हैं. साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने 60 साल से ऊपर के बुजुर्गो, डायबिटीज, हाइपरटेंशन के मरीजों समेत कुछ और मामलों में इस बीमारी के खतरे से आगाह रहने की बात कही. स्वास्थ्य मंत्रालय ने और क्या अहम जानकारी दी, जानने के लिए देखें वीडियो.