scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना लॉकडाउन: दिल्ली कमिश्नर बोले- पुलिस जवान जान की बाजी लगाकर कर रहे काम

कोरोना लॉकडाउन: दिल्ली कमिश्नर बोले- पुलिस जवान जान की बाजी लगाकर कर रहे काम

देशभर मे कोरोना का कहर जारी है. दिल्ली में भी कोरोना वायरस से डॉक्टर और नर्स के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के हजारों जवान सीधा मोर्चा ले रहे हैं. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इस मामले में आजतक से खास बातचीत में बताया कि दिल्ली पुलिस के जवान, दिन और रात लॉकडाउन के दौरान कोरोना महामारी के बीच अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की मदद कर रहे हैं. एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि लोग कुछ ना कुछ बहाना बनाकर लॉकडाउन तोड़ने की कोशिश करते हैं. बाहर जाना जरूरी नहीं भी है तब भी वह बहाना ढूंढ़कर बाहर निकल आते हैं. वह इस बात को नहीं समझ रहे कि लॉकडाउन ठीक तरह से चलेगा तभी वायरस पर काबू पाया जा सकेगा. साथ ही एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को लॉकडाउन के दौरान किन चुनौतियों का सामना कर पड़ रहा है.

In an exclusive chat with Aajtak, Delhi Police Commissioner SN Shrivastava speaks about the challenges Delhi Police is facing in implementing lockdown across the capital. He said, our police jawans are tirelessly working to ensure that the rules should be followed by people. But, there are still some pople who are not understanding the gravity of the situation and coming out of their houses for petty reasons. Listen in to him here.

Advertisement
Advertisement