scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में तेज हुई कोरोना से जंग, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में डिसइन्फेक्शन प्रक्रिया शुरू

दिल्ली में तेज हुई कोरोना से जंग, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में डिसइन्फेक्शन प्रक्रिया शुरू

दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई जरूरी उपाय किए जाए रहे हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में डिसइन्फेक्शन की कार्रवाई शुरू की जा रही है. सभी डीटीसी क्लस्टर बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है. डीटीसी और क्लस्टर की बसों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बसों के अंदर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. आजतक के संवाददाता ने राजघाट बस डिपो के अंदर जायजा लिया, जहां पर क्लस्टर बसों के भीतर विशेष केमिकल का छिड़काव करके संक्रमण को रोकने की कोशिश की जा रही है. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.

The Delhi government on Monday launched a drive to disinfect all DTC and cluster buses, and Metro trains on a regular basis in the wake of the coronavirus (also known as COVID-19) outbreak. Santisation of DTC and cluster buses have been started from Monday. AAj Tak correspondent brings to you more details in this connection.

Advertisement
Advertisement