कहां तो होली से पहले ही गर्मी का आगाज हो जाता था और कहां अब होली से कुछ घंटे पहले पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में लिपटे हैं तो मैदानी इलाके बारिश से भीग रहे हैं. बर्फीले मार्च में मौसम सच में ऊटपटांगा हो गया है. जाती ठंड के महीने में इस मौसम ने जहां पहाड़ी इलाकों में मौसम पूरी तरह पलट दिया है, वही मैदानी इलाकों में भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है. सबसे पहले आपको लेकर चलते हैं लद्दाख. बर्फ से पटी लेह-सरचू रोड को सेना के जवान पूरी ताकत से साफ करने में जुटे हैं. जाहिर है, सामरिक महत्व वाले इस मार्ग को जल्द से जल्द खोलना सेना की प्राथमिकताओं में शामिल है. वहीं उत्तराखंड में वक्त से पहले शुरू हुई बर्फबारी की वजह से यहां की वादियां मार्च में भी सफेद चादर में लिपटी हुई दिख रही हैं. औली और बद्रीनाथ में तो पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी ने अचानक ठंड बढ़ा दी है. देखिए ये रिपोर्ट.
Several parts of northern India have transformed into a winter wonderland in March after receiving snowfall in the past couple of days. After a long break, popular tourist resorts Shimla, Manali among others got fresh snow, while the lower hills across Himachal Pradesh experienced rains, pushing down the mercury by several notches. Watch this report to know the weather of your region and what weathermen have to say on this.