scorecardresearch
 
Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने साझा किया कोरोना के खिलाफ सरकार का एक्शन प्लान

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने साझा किया कोरोना के खिलाफ सरकार का एक्शन प्लान

कोरोना वायरस(Coronavirus) को लेकर अब भारत भी सतर्क हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन(Harsh Vardhan) ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कोरोना के खिलाफ सरकार का एक्शन प्लान बताया. डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि इस वायरस से निपटने की तैयारियां केंद्र और राज्य सरकार कर रही है. बुधवार सुबह केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया. केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को ऐलान किया कि अभी तक 15 लैब थीं जहां पर कोरोना वायरस की जांच की जा रही है, अब सरकार की ओर से 19 लैब और बनाई जाएंगी. डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी दी है कि भारत में अबतक कोरोना वायरस के 28 केस पाए गए हैं, जिनमें दिल्ली में एक केस भी शामिल है. इन 28 केस में से तीन मरीज ठीक हो चुके हैं, जो कि केरल से ताल्लुक रखते हैं. अब विदेश से आने वाले हर किसी व्यक्ति की जांच की जाएगी, पहले सिर्फ 12 देशों को लेकर ये एडवाइजरी जारी थी. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement