scorecardresearch
 
Advertisement

कभी न रुकने वाली मायानगरी में पसरा सन्नाटा, जनता कर्फ्यू का दिखा असर

कभी न रुकने वाली मायानगरी में पसरा सन्नाटा, जनता कर्फ्यू का दिखा असर

महाराष्ट्र में कोरोना का आतंक बेचैन करने वाला है. एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या में 10 से ज्यादा इजाफा ने सरकार की नींद उड़ा दी है. कोराना संक्रमण के आंकड़े में महाराष्ट्र सबसे आगे है. आज सुबह से ही मुंबई की रफ्तार रूकी हुई है. लोग अपने घरों में सिमटे हुए हैं. बाहर निकलने का जोखिम मोल लेना इस वक्त जानलेवा हो सकता है. मुंबई सतर्क और सावधान है. कभी न सोने वाली मुंबई की रफ्तार कोरोना ने रोक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज सुबह से ही मुंबई की सड़कें सुनसान हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.

Janta Curfew meant that Mumbaikars were supposed to stay at home between 7am and 9pm.Marine Drive saw morning walkers before 7am and though some still ambled past 7am, there is a visible drop in the number of people out on the streets, at railway stations, parks platforms. The Mumbai Metro has suspended services for today to support the Janata Curfew.

Advertisement
Advertisement