दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के कुल 1366 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल केस का आंकड़ा 30 हजार को पार कर चुका है. दिल्ली सरकार की ओर से बुधवार सुबह ये आंकड़े जारी किए गए. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में रोज एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, जो चिंता का विषय हैं. मंगलवार रात 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, अब दिल्ली में कुल कोरोना केस की संख्या 31309 है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हुई और मरने वालों का आंकड़ा इसी के साथ 905 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 504 लोगों के ठीक हो जाने से कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 11861 हो गई है. अब दिल्ली में 18 हजार से अधिक एक्टिव मामले हैं.