कोरोना संकट से जूझ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले ऐसा आपा खोया कि हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा को लेकर भारत को धमकी दे डाली. हालांकि, अब उनके सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं. राष्ट्रपति ने पीएम नरेंद्र मोदी की अब जमकर तारीफ की है. वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति भी मोदी की कोशिशों से बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने तो पीएम के प्रयासों की तुलना भगवान हनुमान से कर डाली. दोनों ने क्या कहा, वीडियो में देखें.
US President Donald Trump has reversed his tone a day after suggesting retaliation against India and backed position of India on hydroxychloroquine. In an interview to international news channel Trump said, I bought millions of doses. More than 29 million. I spoke to PM Modi, a lot of it comes out of India. I asked him if he would release it? He was Great. Watch this video.