एक जून से देश में अनलॉक-वन का समय हो चुका है. लोगों को कई रियायतें दी गईं. 8 जून से धार्मिक स्थलों कों भी खोलने की इजाजत मिल गई है. पूरे देश में मंदिरों को खोलने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेट में स्थित मशहूर हनुमान मंदिर में बुधवार को सैनिटाइजेशन का काम शुरू हुआ है. मंदिरों को खोलने के पहले सारी व्यवस्था की जा रही है ताकि कोरोना काल में किसी भी भक्त को परेशानी न हो. आने वाले समय में श्रद्धालु हनुमान मंदिर में आकर उनके दर्शन कर सकेंगे और आशीर्वाद पा सकेंगे. कोरोना संकट से पहले जिस तरह हर मंगलवार और शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ लगती थी वैसे ही 8 जून से भी मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ने वाली है. लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा. देखें वीडियो.
Due to the novel coronavirus, religious places were closed and gatherings were banned. But as per the new advisory of government on Unlock-1, temples can re-open from June 8. As temples are likely to re-open, all arrangements are being made that people follow social distancing and other norms to avoid the virus spread. Watch the video to know more.