scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: आजतक की खबर का असर, टिकटॉक गलतफहमी फैलाने वाले एकाउंट करेगा बैन

कोरोना: आजतक की खबर का असर, टिकटॉक गलतफहमी फैलाने वाले एकाउंट करेगा बैन

आजतक ने कल यानि शुक्रवार को एक खबर में बताया था कि किस तरह कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग की सरकार की सलाह को नाकाम करने के लिए टिकटॉक पर वीडियो डाल रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को नाकाम करने के लिए लोगों को बहकाया गया. सोशल डिस्टेंसिंग को गैर इस्लामी बताने और कोरोना पर स्वास्थ्य संबंधी हिदायतें ना मानने के लिए अफवाहें फैलाई गईं. आजतक पर खबर चलने के बाद टिकटॉक ने एक बयान जारी है. टिकटॉक ने कहा कि वो ऐसे हजारों एकाउंट को बंद करने जा रहा है जिसमें इस तरह के कंटेंट डाले गए हैं. हालांकि टिकटॉक ने ऐसे एकाउंटर की संख्या नहीं बताई है. देखिए ये रिपोर्ट.

The Chinese video app, TikTok, likely to suspend accounts that are exploiting religious sentiments of the Muslim population of India to discourage it from practising social-distancing and mask-wearing as part of Covid-19 measures. This move comes after Aaj Tak raised this issue.

Advertisement
Advertisement