कोरोना महामारी का कहर देशभर में जारी है. इसी बीच कोरोना से डॉक्टर, नर्स के साथ-साथ पुलिस के हजारों जवान सीधा मोर्चा ले रहे हैं. ऐसे संकट को दौर में सफाईकर्मियों का योगदान भी सराहनीय है. हर वो शख्स जो इस महामारी से लड़ रहा है और अपना कर्तव्य निभा रहा है वो किसी योद्धा से कम नहीं. आज इस वैश्विक महामारी से हम सबको बचाने में लगे हर वॉरियर को आजतक का सलाम. इस बीच गायक शान ने गाना गाकर कोरोना कर्मवीरों के हौसले बुलंद किए. देखें वीडियो.