scorecardresearch
 
Advertisement

'हिंदू-मस्लिम में नफरत फैलाने वाले देश से कर रहे गद्दारी', सुनें केजरीवाल ने और क्या कहा

'हिंदू-मस्लिम में नफरत फैलाने वाले देश से कर रहे गद्दारी', सुनें केजरीवाल ने और क्या कहा

कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से इस संकट के दौर में किसी भी तरह की सांप्रदायिक नफरत फैलाने से बचने के लिए कहा है. सीएम केजरीवाल ने कहा, हिंदू-मस्लिम में नफरत फैलाने वाले देश से गद्दारी कर रहे है. केजरीवाल ने कहा कि इस महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 356 केस सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या बेहद चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में कुछ लोग इसे हिंदू और मुसलमान के नजरिए से जोड़कर देख रहे हैं जो बेहद गलत है. उनके मुताबिक इस बीमारी से सभी को मिलकर लड़ना है.

Delhi chief minister Arvind Kejriwal on Tuesday addressed media on Covid-19 situation in the national capital. He urged people to not spread communal hatred and unitedly fight against the deadly virus. He further said, people spreading Hindu-Muslim hatred are cheating with the country and termed them traitors. He said, in past few days COVID-19 cases rose significantly. On 9 April, 51 cases were reported, 183 on 10th, 166 on 11th, 356 on 13th. In last 2 months, many foreigners came to Delhi from affected nations. one more incident took place here of Markaz. This too caused additional burden on the national capital, added Kejriwal.

Advertisement
Advertisement