scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कनिका कपूर को मिला यूपी पुलिस का नोटिस, पेश होने का आदेश

VIDEO: कनिका कपूर को मिला यूपी पुलिस का नोटिस, पेश होने का आदेश

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना से जंग जीत ली है लेकिन अब उनकी कानूनी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. पुलिस आज कनिका को नोटिस थमा दिया है. 30 अप्रैल को कनिका का बयान दर्ज किया जाएगा. इस बीच, एक वीडियो सामने आया है जिसमें कनिका ने नोटिस रिसीव किया है. हालांकि इस वीडियो में कनिका नज़र नहीं आ रही हैं लेकिन उनकी आवाज़ साफ सुनाई दे रही है. पुलिस के मुताबिक कनिका जांच में सहयोग कर रही हैं. बता दें, सिंगर कनिका कपूर बॉलीवुड की पहली शख्स थीं जिन्हें कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया था. पिछले महीने कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं जिसके बाद उनका अस्पताल में इलाज चला और उन्हें क्वारनटीन में रखा गया. इलाज के बाद जब तीन बार कोरोना नेगेटिव आया तो कनिका को डिस्चार्ज कर दिया गया.

Bollywood singer Kanika Kapoor gets police notice to record her statements. This comes a day after the singer explained the controversies regarding her having tested Covid-19 positive last month. The Lucknow Police pasted a notice at her house, asking her to record her statement. Watch this report.

Advertisement
Advertisement