scorecardresearch
 
Advertisement

CRPF ने बनाया 'एंटी कोरोना टनल', VIDEO में देखें खूबियां

CRPF ने बनाया 'एंटी कोरोना टनल', VIDEO में देखें खूबियां

कोरोना संकट से निपटने में सुरक्षाबलों की बेहद अहम भूमिका है. ऐसे में उनकी हिफाजत सुनिश्चित किया जाना भी बेहद जरूरी है. ऐसे में पैरामिलिट्री फोर्सेज की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत सीआरपीएफ ने एक 'एंटी कोरोना टनल' बनाया है. इस टनल में पूरे शरीर को सैनिटाइज किया जाता है. सीआरपीएफ ने अपने दिल्ली और दूसरे शहरों में बने कैंपों में इस तरह के टनल बनाए हैं. कैंप में ड्यूटी के लिए जाने से पहले सभी जवान खुद को इस टनल में सैनिटाइज करते हैं. इस प्रक्रिया को अपनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाता है. फुल बॉडी सैनिटाइज करने के लिए खास तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो थोड़ी देर में उड़ जाता है. बता दें कि डीआरडीओ और एम्स ने भी ऐसे टनल बनाए हैं. देखें वीडियो.

The paramilitary forces have been playing a major role in the battle against the novel Coronavirus. Hence, to keep them safe, an anti-corona tunnel has been setup at RK Puram, Delhi by the CRPF. Similar tunnels have been installed at CRPF camps in various others cities. Everyday, before departing for their duties, the jawans sanitise themselves by passing through this tunnel. Watch video.

Advertisement
Advertisement