scorecardresearch
 
Advertisement

मिलते-जुलते रहे, फैलाते रहे कोरोना! दिल्ली से आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

मिलते-जुलते रहे, फैलाते रहे कोरोना! दिल्ली से आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2000 पार कर गया है. बीते 24 घंटे में 110 मामले सामने आए हैं. 83 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो गए हैं. इस बीच तुगलकाबाद एक्सटेंशन दिल्ली का तीसरा सबसे बड़ा कोरोना वायरस हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. तुगलकाबाद एक्सटेंशन में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पहले सिर्फ 3 लोग कोरोना पॉजिटिव थे, जिसमें एक परचून की दुकान का मालिक संक्रमित था. दिल्ली के कोरोना हॉटस्पॉट जहांगीरपुरी में होम क्वारनटीन की लापरवाही पड़ी भारी. यहां एक ही परिवार में 26 कोरोना संक्रमित मिलने से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जुटीं स्वास्थ्य एजेंसियों को जोरदार झटका लगा है. ड़क्टर ने बताया, इस परिवार के लोग कंटेनमेंट जोन में होने के बावजूद एक दूसरे के घर जा रहे थे. एक दूसरे के कमरे में प्रवेश कर रहे थे और आपस में मिल जुल रहे थे, अब इस लापरवाही का ही नतीजा है कि पूरा परिवार एक साथ वायरस के संक्रमण में आ गया है. इस वीडियो में जानें पूरा मामला.

In a major setback to Delhi's fight against novel Coronavirus, over 30 people, including 26 members of an extended family, in Jahangirpuri have tested positive for Covid-19. Among these 26 members of the extended family, six are children. Meanwhile, Delhi has recorded over 2000 cases of the deadly virus. Our correspondent Arvind Ojha will bring to you more details in this video.

Advertisement
Advertisement