scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस: जानें बड़ी बातें

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस: जानें बड़ी बातें

कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 179 मरीज इलाज के ठीक हुए हैं. 24 घंटे में 1211 केस सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है. गृह मंत्रालय ने कहा कि गरीबों को तीन महीने तक 5 किलो फ्री राशन दिया जाएगा. राशन की आपूर्ति पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है. मजदूरों की दिक्कतें दूर करने के लिए शिकायत केंद्र है. स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और ICMR की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ICMR ने कहा कि कल हमने बताया कि हमारे पास किट हैं जो 6 सप्ताह तक चल सकती हैं. हमें आरटी-पीसीआर किट के लिए एक और किस्त मिली है जो संख्या में पर्याप्त है. इसके अतिरिक्त, हम RT-PCR के लिए लगभग 33 लाख किट के करीब ऑर्डर कर रहे हैं और 37 लाख रैपिड किट के किसी भी समय आने की उम्मीद है. वहीं टेस्टिंग को लेकर ICMR ने कहा कि अब तक 2 लाख 31 हजार 902 टेस्ट किए हैं. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement