गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. महाराष्ट्र में 19 हजार से ज्यादा तो गुजरात में 7 हजार मरीज अब कोरोना से संक्रमित हैं. गुजरात और महाराष्ट्र दो पड़ोसी और दोनों की राज्यों में कोरोना का बढ़ता संक्रमण अब भयंकर रूप लेता जा रहा है. पूरे गुजरात में 7 हजार से ज्यादा अबतक कोरोना से संक्रमित हैं जिनमें अकेले अहमदाबाद में मरीजों की तादाद 5 हजार पहुंच गई है. अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से परेशान सरकार ने एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया और डॉ मनीष सुर्जा को अहमदाबाद भेजा है. गृह मंत्री अमित शाह के दखल के बाद दोनों भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से अहमदाबाद ले जाए गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में अब कुल मरीजों की संख्या 19063 तक पहुंच गई है. अकेले मुंबई में 12142 लोग वायरस के शिकार हैं. महाराष्ट्र में कुल मौत का आंकड़ा अब बढ़कर 731 तक पहुंच गया है. सिर्फ मुंबई में 462 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
Coronavirus continues to haunt India with the total number of positive cases mounting to over 56000. With testing being ramped up to identify COVID-19 patients, the graph of total number of Covid-19 infected persons is rapidly increasing in our country. While Maharashtra remains the worst affected state with over 19000 patients, Gujarat overtook New Delhi in the number of corona positive patients. The state has recorded nearly 7000 positive cases till date. Medical experts from AIIMS, including its Director Dr Gulleria have rushed to Ahmedabad to provide expert guidance to doctors. Watch this report.