scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: घरेलू मास्क का प्रयोग करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल?

कोरोना: घरेलू मास्क का प्रयोग करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल?

कोरोना महामारी से भारत की लड़ाई मुश्किल दौर से गुजर रही है. कोरोना वायरस ऐसा दुश्मन है जो दिखता नहीं है और लोगों को चुपचाप अपना शिकार बनाता है. कोरोना संकट के दौर में सरकार ने भी सलाह दी है और वो ये है कि सार्वजनिक जगह पर अपना चेहरा ज़रूर ढकें. अगर आप सावधान ना रहे तो संक्रमित होना तय है. स्वास्थ्य विभाग ने सलाह देते हुए कहा है कि जिन लोगों को कोई बीमारी न हों और जिन्हें सांस लेने में दिक्कत न हो वो घरेलू कपड़े से चेहरा ढक सकते हैं. इस वीडियो में जनिए घरेलू मास्क का प्रयोग करते वक्त किन बातों का ख्याल रखना है.

In order to fight Coronavirus, social distancing and wearing of face mask are the unavoidable things. Several questions come across our minds while using homemade masks. Like are they safe, helpful or not. In this video, we will tell you everything you need to know about the masks that are being made in our homes and by ourselves. Find out more details here.

Advertisement
Advertisement