देश में कोरोना के कुल मामले अब एक लाख के पार हो गए. चौबीस घंटे में एक बार फिर कोरोना से बीमार की तादाद करीब पांच हजार बढ़ गई.न्यूयॉर्क से जुड़े रिसर्चर और डॉक्टर धीरज कौल ने अमेरिका में कोरोना के हालात पर राय रखी और कोरोना की वैक्सीन को लेकर भी जानकारी दी. कोरोना की दवाई को लेकर डॉक्टर धीरज कौल ने कहा कि फिलहाल 126 वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है. इनमें 5 बड़ी कंपनी भी वैक्सीन पर काम कर रही हैं, इनके रिजल्ट अगर बेहतर आये तो हम जल्दी वैक्सीन बनाने में कामयाब हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना पर स्टडी हो रही है जिसका रिजल्ट जून में आ जायेगा.
Coronavirus cases in India have crossed the one-lakh mark so far despite the nationwide lockdown in the country. Dr Dheeraj Kaul, speaking with Aaj Tak on coronavirus vaccine, said trial of 126 vaccines is underway. Five big companies are working on the Covid-19 vaccine. Listen in to him here.