पतंजलि के बाबा रामदेव ने कोरोना पर दवा बनाने का दावा किया है. मंगलवार को बाबा रामदेव ने हरिद्वार में कोरोनिल दवा की लॉन्चिंग की. दवा एक किट पैकेज में मिलेगी जिसकी कुल कीमत 600 रुपये है. बाबा रामदेव के दावे के बाद लोगों में नई दवा को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है. लोग इस दवा को कैसे खरीद सकेंगे, इसे लेकर बाबा रामदेव ने बताया कि अभी तो जो हमारे पतंजलि चिकित्सालय के मेगा स्टोर्स हैं ये वहां पर उपलब्ध रहेगी. दूसरे लेवल पर हम इस दवा को ओपन मार्केट में किस तरह से दे सकते हैं इसे लेकर विचार हम करेंगे. देखें वीडियो.
Ayurvedic products giant Patanjali on Tuesday launched a new drug, Coronil which, the company claimed, is an evidence-based medicine for treatment of Covid-19. Swami Ramdev said, the medicine will be available at Patanjali mega stores. Watch this video for more details.