scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: खुलने लगी हैं मिठाई की दुकानें, ग्राहकों का इंतजार

VIDEO: खुलने लगी हैं मिठाई की दुकानें, ग्राहकों का इंतजार

लॉकडाउन 4 में शहर दर शहर राहत और रियायतें दी जा रहीं है. मध्य प्रदेश की राजधानी में आज से मिठाई की दुकानें खुल गई हैं. वहीं जम्मू में भी मिठाई की दुकानें खुली दिखी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. लखनऊ में कल से बाजार खोले जाएंगे. हालांकि दुकानें तो खुल गईं लेकिन दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रह गए. भोपाल में बुधवार से मिठाई की दुकानें खुलेंगी. सरकार ने शर्तों के साथ इन दुकानों को खोलने की मंजूरी दी है. बता दें कि मिठाइयों की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए होम डिलीवरी शुरू कराने के निर्देश के बाद मद्य प्रदेश के जिला प्रशासन ने बुधवार से कंटेनमेंट एरिया से बाहर मिठाई की दुकानें और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दे दी है. देखिए आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह की ये रिपोर्ट.

City-by-city relief and concessions are being given in Lockdown 4. Sweet shops have opened in the capital of Madhya Pradesh from today. At the same time, sweet shops also opened in Jammu. Sanitation work is also going on in Lucknow, the capital of Uttar Pradesh. Markets will be opened in Lucknow from tomorrow. Although the shops were opened, the shopkeepers kept waiting for the customers. Sweet shops will open in Bhopal from Wednesday. The government has approved to open these shops with conditions. Watch video.

Advertisement
Advertisement