कोरोना वायरस से संक्रमण के 19906 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 410 संक्रमितों की मौत हो गई है. हालांकि स्वस्थ हुए मरीजों की तादाद भी बढ़ रही है. अब तक 309713 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 528859 पहुंच गई है. हालांकि, एक्टिव केस 203051 ही हैं. देश में अब तक 16095 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक 27 जून तक देश में 8227802 सैंपल की जांच की जा चुकी है. 27 जून को ही 231095 सैंपल टेस्ट किए गए. देखिए ये रिपोर्ट.
According to the Ministry of Health and Family Welfare data on Sunday morning, 410 deaths and highest single-day spike of 19,906 new coronavirus cases were reported in India in the last 24 hours. Positive cases in India stand at 5,28,859 including 2,03,051 active cases and 3,09,713 cured or discharged while 16,095 deaths.