कॉमनवेल्थ खेलों से पहले दिल्ली को बिजली का तगड़ा करंट लग सकता है. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने  बिजली के दाम बढ़ाने की वकालत की है. दरअसल, दिल्ली वालों की जेब पर शीला की नजर गड़ गई है और  उन्हें लगने लगा है कि दिल्ली वालों के पास खूब पैसा है.