इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना के संकट से जूझती नजर आ रही है. काफी तेजी से ये जानलेवा वायरस पूरी दुनिया में फैल रहा है. इस वायरस की चपेट में आए लोगों की मौत के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वायरस के इतनी तेजी से फैलने के कई कारण बताए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसके हवा से फैलने की बात भी कही है. हालांकि WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन) ने इसे लेकर स्पष्ट जानकारी दी है. क्या कहना है WHO का, जानकारी दे रहे हैं सईद अंसारी.