जिस चेक पर लोग इतना भरोसा करते हैं, जिस चेक पर रकम भरने के बाद साइन करने के लिए हाथ फर्राटे से चलते हैं वो चेक महफूज नहीं हैं. क्योंकि चेक के चोर पलक झपकते लोगों की जमापूंजी पर हाथ साफ कर दे रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही. देश के कई हिस्सों में ऐसी वारदातें हो रही हैं.