आठ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे गुरुवार को आ रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव और दिल्ली नगर निगम चुनाव को देखते हुए इन उपचुनावों के नतीजों को अहम माना जा रहा है. जिन सीटों पर वोटों की गिनती चल रही है उनमें रजौरी गार्डन से आम आदमी पार्टी के हरजीत सिंह, बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा और कांग्रेस की मीनाक्षी चंदेला उम्मीदवार हैं. जानिए राज्यों की विधानसभा सीटों पर किस पार्टी से कौन उम्मीदवार है.